Posts

Recent posts

रिश्ते - Relationship ❤️ मरहम प्यार का ( किताब का कुछ हिस्सा )

Image
 आज कल के रिश्ते बड़े कमजोर होते जा रहे है इसके पीछे का कारण क्या है - आज कल हम ऑनलाइन वीडियो की बाते सुन कर, दोस्तो से राय लेकर अपने रिश्ते का फैसला कर लेते है जबकि वो हमारे रिश्ते को जानते भी नहीं है, हमने साथ में कैसे बिताए है एक दूजे के लिए क्या किए या कितना महत्वपूर्ण है ये सिर्फ हम समझ सकते है, जो हमारे एहसास को जनता तक नही वो हमारे रिश्ते के बारे में सलाह कैसे दे सकता है और फिर हम उन्हीं की बाते सुन कर रिश्ते तक खत्म कर देते है । हम आपस में बैठ कर एक दूसरे को समझते तो सायद किसी रिश्ते के लिए ज्यादा अच्छा हो।  जब रिश्ते एक नाजुक मोड़ पर पहुंच जाता है और जब रिश्ते में अनबन होने लगती है तो हम उस समय सिर्फ खराब पल खराब व्याहार याद आता है और सिर्फ गलत हम सोचते है जबकि गलत से ज्यादा बहुत अच्छे वक्त हम साथ में बिताए होते है लेकिन हम उसे याद ही नही करते और उस जिद में न खूबसूरत पल को याद करना चाहते है अगर उस वक्त हम साथ में अच्छे बताए हुए वक्त को याद करे और उसकी गहराई को समझते तो बहुत सारे रिश्ते को टूटने से बचाए जा सकते है। हम समझ ही नही पाते जो सामने वाला हम इतना अच्छा लगता था...

हाथ जो तूने मेरा पकड़ा, साथ न छोड़ना।

Image
हर मोड़ पर हमे कई मिलते है, कोई साथ निभाता है, कोई छोड़ जाने का बहाना ढूंढता है। लेकिन हमे याद वो रह जाता है जो थोड़े पल में हमेशा का साथ निभा जाता है। हमे नही पता की हम किसके साथ कब तक के लिए है, लेकिन उन्होंने उस वक्त हमे थामे रखा जहा कोई अपना भी खुद को बचाने के लिए साथ छोड़ देता। लाखो की भीड़ में सांसे भी जहां थम जाए, सब खुद को बस बचाने में लगे थे लेकिन उन्होंने हाथ थामे रखा, ना छोड़ा एक पल के लिए साथ, साथ थामे रखा। सामने थी जगत की लाडली राधा रानी, उन्हे प्रणाम करते वक्त भी ये रानी ने ना छोड़ा मेरा हाथ, साथ में दोनो जोड़ हाथ किए प्रणाम । थोड़ी नाराजगी थोड़ी लड़ाइयां भले हुई लेकिन वही हमे और करीब ले आई । मेरा टोकना मेरा रोकना उन्हे लगता है बुरा,  कैसे समझाए उन्हे प्यार में खुद को समझा ले, ये दिल को कौन समझाए। खुद से ज्यादा करते है आप पर भरोसा ऐसा ना सोचिए कि हमे आप पर है शक, जब किसी से इतना हो प्यार दिल भी समझने लगता आप पर अपना हक । Bunty Suryaraj ❤️

एक छोटा दीया जो घने अंधेरे में भी रोशन करदे...

Image
चाहे कितना भी अंधेरा क्यों ना हों, एक छोटा सा दिया पूरे अंधेरे को खत्म कर, पूरे जहां को रोशन कर देता हैं... जब कोई मुसीबत में हो और कोई कह दे की, मैं हूं ना, उसके वो शब्द उसमे वो उम्मीद भर देता हैं... जिंदगी में कभी कोई बहुत खुश होता हैं तो कभी कोई परेशान होता हैं, लेकिन कभी कभी कोई बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है, और ऐसे वक्त में कोई दिया बनकर तो कोई "मैं हूं ना" कहकर हौसला बन जाता हैं। जिंदगी है तो समस्याएं भी होंगे और समस्याएं जब आती है तो हमें बहुत कुछ सिखाती हैं, मुसीबतों से लड़ना और हर परिस्थिति को जीतना, कोई काबिल बन जाता है। ऐसा ही कुछ इम्तिहान चल रहा है अभी... लेकिन आज जो हुआ वो उदासी में भी हंसी और मुसीबत में भी हौसला बन गया। मैं आज सुबह बाइक से ऑफिस जा रहा था तो काफी परेशान था तो कुछ रास्ते में सोच रहा था, हाईवे के कारण बाइक भी तेज गति में था और एक बस भी बिलकुल सामने आ गई, हालांकि सही टाइम पर ब्रेक लगा और अपनो की दुआ काम आ गई। ऑफिस पहुंचने से थोड़े दुर पहले एक स्कूटी से लड़की अचानक सामने से टर्न करने के लिए हाथ देती है जबकि मेरी बाइक बिलकुल साथ में है, मैं ब्रेक मारत...

छठ - महापर्व, सिर्फ त्यौहार नहीं एक इमोशन है l

Image
त्योहारों का सीजन चल रहा है, अभी हमने कुछ ही दिन पहले दिवाली मनाई, और अब हम चार दिनों का बिहार का सबसे बड़ा त्यौहार छठ पूजा मना रहे, ये त्यौहार सिर्फ चार दिनों का नहीं बल्कि हम बिहार वासियों के लिए पुरे साल का इंतज़ार होता है। ये हमारे लिए सिर्फ त्यौहार नहीं बल्कि एक इमोशन है। ये त्यौहार शुद्धता और आस्था का सिर्फ प्रतिक नहीं बल्कि एक सन्देश लेकर आता है, सूरज की हर रूप की पूजा - ढलते हुए सूर्य की पूजा इस विश्वास के साथ होता है की कल एक नया सूरज जरूर निकलेगा और नया रौशनी, नए सन्देश लाएगा। ये त्यौहार मूल रूप से बिहार का है पर आज ये पुरे विश्व में मनाये जाते है। हम बिहार वासियों के लिए ये बहुत बड़ा सेलिब्रेशन होता है, हम सब काम के सिलसिले में बिहार से बाहर कही भी हो पर इस त्यौहार में हर बिहारी सोचता है की वो अपने इस त्यौहार में अपने घर अपने परिवार के साथ हो तभी तो भले हम किसी और त्यौहार में अपने घर जाये न जाये विदेशो में भी रहने वाले बिहारी छठ पूजा में अपने घर पहुंचना चाहते है। जो लोग नार्मल दिनों में पान गुटखा इधर उधर थूकते चलते है वो भी इन दिनों हर गली, हर चौक - चौराहों को साफ़ करते दिखेंगे।...

" मरहम प्यार का - Life of journey "

Image
" मरहम प्यार का " ये कहानी सिर्फ मेरी और आपकी नहीं है, ये कहानी हम सब की है  एक ऐसा मरहम जो सारे घाव को भर दे  एक ऐसा मरहम जो सभी के जीवन में जरुरत है  " मरहम प्यार का " हम सामने वाले से उम्मीद रखते है की वो हमारी इज्जत करे, हमारी क़द्र करे, हमारी फ़िक्र करे हमे उस से प्यार की उम्मीद होती है लेकिन क्या हम सब भी सामने वाले को ये देते है जितनी उम्मीद सामने वाले से होती है क्या उतना हम उन्हें जताते भी है या सिर्फ अपेक्षा ही होती है की सामने वाला ही करे ये सिर्फ कोई कहानी नहीं है - अभी तक के जीवन में मैंने जो लोगो से सीखा अपने आस पड़ोस के लोगो को मह्सूस किया, लोगो की उम्मीदे, उनकी जरूरते उनकी अपेक्षाएं , उनका व्यवहार, उनका प्यार बदले में मेरा या किसी अन्य का उनके प्रति सम्मान या उतनी क़द्र या जरुरत के अनुसार मतलब l पर जो भी हो जीवन ने और लोगो ने इतना सिखाया की चाहे इंसान कैसा भी हो, कितना भी मतलबी और घमंडी हो उसे बस प्यार से ही बदला या जीता जा सकता है  मेरी पुस्तक जिसका शीर्षक " मरहम प्यार का - Life of journey " जीवन से मिली प्रेरणा और प्यार इसके अलावा लोगो के अ...

जो ख्वाईश खुदा भी पूरा न कर पाए, हर सपना पूरा करदे वो एक पिता है l Happy Father's Day !

Image
वो गले नहीं लगाया कभी लेकिन तुम्हारी तस्वीर सीने से लगाए फिरता है।  तुम्हे रोता देख आंसू न पोछे हो कभी, लेकिन उस रात उन्हें भी क्या नींद आता है  लगता है उनकी बाते हमे बुरी, जो हमारे लिए हर दुख सह जाता है।   हमारी हंसी हमारी खुशियों के लिए वो अपना हर सूख भूल जाता है  कभी न कहा MISS YOU, LOVE YOU न उन्हें  प्यार जताने आता है  हमारे सपनों के लिए खुद की नींद और चैन भुल जाता है  देखा है मैंने, मुझे डांट कर, अकेले में खुद रोता है।  मुझे उदास देख कर मेरे दोस्तों से मेरा हाल पूछ लेता है  जब भी होता हु मैं परेशान वो मंदिर - मस्जिद दुआ कर आता है  पता नहीं कैसे हर मुश्किलों में भी बड़े आराम से जीता है  जो ख्वाईश खुदा भी पूरा न कर पाए, हर सपना पूरा करदे वो एक पिता है  आपने संस्कार,  नाम, पहचान,हर खुशिया और  सम्मान दिया,  बड़ो को इज्जत करना , लोगो से प्यार करना हमे ये पैगाम दिया  खुद घिस घिस कर हमे रत्न बना दिया, क्या कह पाउ आपके बारे में की क्या हो आप  परिवार को एक धागे में बांध कर रखा, जो टूट जाओ तो ब...

World Day Against Child Labour .

Image
 छोटी सी बात है साहब, मतलब है बहुत बड़ा.... बचपन तो कभी दिखा नहीं, पता ना आये या ना आये जवानी  चलो सुनाता हु तुम्हे दो मासूम बच्चे राम और श्याम की कहानी  सुना था हर बच्चा भगवान का रूप होता है, लेकिन है बस ये जुबानी  समय था बचपन का, सपने थे अनकही, करते थे दोनों नादानी  लेकिन कहते है ना हालत और मजबूरी बदल देती है जिंदगानी  राम का परिवार है संपन्न तो श्याम है किसी गरीब परिवार की निशानी  जहां राम को तीन वक़्त खाने के बाद दूध जबरदस्ती पिलाया जाता  वही श्याम की दो वक़्त रोटी की रहती है मजबूरी  एक समय आया जब हर सुबह राम के कंधो पर स्कूल बैग होता तो श्याम के कंधो पर जिम्मेदारी  उम्र दोनों की थी बराबरी, राम के सपने थे राकेट साइंस की श्याम को थी बस दो वक़्त की रोटी जुटानी  श्याम को है बस आपसे इतना कहना, इतनी सी है उसकी बिनती, आइये सुनते है उसकी जुबानी  खिलोने से खेलु,  है ये मेरा भी अरमान, स्कूल जाऊ मैं, शिक्षा का मुझे भी अधिकार  भले मिले एक वक़्त की रोटी, ना करे कोई अपमान, थोड़ी सी सम्मान थोड़ा चाहिए प्यार  जोश में करते है सब बह...

कैसे हुई हमे उनसे मोहब्बत - Role of main part of Body system ll

Image
जब देखा उन्हें पहली बार, इन खूबसूरत आँखों ने किया मेमोरी ब्रेन को यु इशारा ( यु तो हमारा ब्रेन eight cranial bones  और meningitis से सुरक्षित है ) पर इतना जल्दी चोट खायेगा ये पता नहीं था। (Brain 1350 से 1400 ग्राम वजन और neuron -longest cell in human body , पर इसमें centrosome होता ही नहीं जो cells को रिपेयर कर सके ) तभी तो मोहब्बत में जब चोट लगती है तो वो इंसान ठीक नहीं होता क्यूंकि Brain में चोट लग जाये तो कभी ठीक नहीं होता। उन्हें देखते ही cerebrum (uppermost part of the Brain ) ने कहा पहचानता तो नहीं इन्हे ( हमारा ब्रेन 3 यूनिट्स में डिवाइडेड है -the forebrain, the midbrain, and the hindbrain.) मैंने उन्हें ऊपर से निचे तक देखा उनकी आँखों में देखा फिर भी cerebrum को याद नहीं आया की उन्हें कही देखा है या उन्हें जनता हु ( Cerebrum (66 % of Brain जो हमारी यादाश्त हमारी जिज्ञाषा को कण्ट्रोल करता है  - forebrain include the cerebrum, thalamus and  hypothalamus ) तभी उनके तरफ से आ रही एक खुसबू एक ठंडक thalamus (Brain का वो पार्ट जो बाहरी temperature और activity को control कर...

हे प्रभु आप कैसे है? He Prabhu aap kaise hai?

Image
  हम सभी भगवान से हर रोज कुछ न कुछ प्रार्थना करते है, कुछ मांगते है, अपने सुख दुख में उन्हें याद करते है l  जब कभी भी हम परेशान या किसी मुसीबत में होते है तो, भगवान के सामने अपनी परेशानी बताते है और दुआ करते है सब ठीक हो जाये l  आज जब मैं भगवान के सामने हाथ जोड़ कर प्रार्थना करने की सोचा, मन में एक ख्याल आया ।  हम अपनी परेशानी हमेशा भगवान से बताते है लेकिन उनसे कभी उनकी परेशानी पुछा नहीं,  फिर ख्याल आया ये तो भगवान है इन्हे क्या मुसीबत आएगी , तभी ख्याल आया, हनुमान जी भी प्रभु राम जी के लिए परेशान होते थे, प्रभु राम और माता सीता को भी जुदाई का दुख सहना पड़ा, कृष्णा ने राधा के लिए, भगवान शिव ने पार्वती के लिए आंसू बहाये है। मीरा ने प्रेम के लिए तो सुदामा ने दोस्ती के लिए तड़पा है । हम अपनी परेशनी में इनसे प्रार्थना करते है, भगवान के लिए प्रार्थना किस से करता और तब मैं पूरी तरह निशब्द हो गया। फिर खुद के लिए न तो प्रार्थना करने की ना कुछ दुआ करने की ख्याल आया, सब कुछ निशब्द हो गया और एक अलग अनुभूति हुई हम सब हर रोज दिन में कई बार अपनी हर परेशानी उनसे बताते है आज लगा की...

Dusri mohabbat - Hindi love story by Bunty Suryaraj ❤️ kya Kisi ko doosri bar mohabbat ho skta hai?

Image
Doosri Mohabbat meri awaz me...jarur sune Hello, Namaste aaj Sab se Kuch kehna hai Kuch poochna hai Kuch Janna hai...ye kahani Ke title se to aap samajh hi gye honge....dusri mohabbat... Pehle aap se poochte hai kya Kisi ko Dusri mohabbat ho Sakti hai...mujhe kya Lagta wo is kahani me padhte hai...apko Jo Lagta hai wo comment me jrur btaiyega.. Kahani start krne se pehle ek jruri chetawani...ise story ki Tarah hi padhe 😂 Kahani Ke us character se milte hai jise hoti hai ye Dusri mohabbat... Suryaraj ek chhote se sehar me rahne wala bhut hi sadharan SA ladka apni duniya me khush rehte huye sabka khyal rakhna ye to bachpan se hi usme tha jab bada hua to padhai ke sath ek hi Sapna, laptop ho khud Ka apna...use to ye pta hi nhi tha ki jawani me sapne me koi aur hi aana Chahiye....😂 Apni manjil pane ke liye padhta aur dosto k sath khush rehta... college ke Dino me Kai dost bane...Kuch ladke Kuch ladkiya par koi v itna khas lga nhi ki use mohabbat ho Jaye...Dosto ki gf Dekh Kar...