कैसे हुई हमे उनसे मोहब्बत - Role of main part of Body system ll

जब देखा उन्हें पहली बार, इन खूबसूरत आँखों ने किया मेमोरी ब्रेन को यु इशारा ( यु तो हमारा ब्रेन eight cranial bones  और meningitis से सुरक्षित है ) पर इतना जल्दी चोट खायेगा ये पता नहीं था। (Brain 1350 से 1400 ग्राम वजन और neuron -longest cell in human body , पर इसमें centrosome होता ही नहीं जो cells को रिपेयर कर सके ) तभी तो मोहब्बत में जब चोट लगती है तो वो इंसान ठीक नहीं होता क्यूंकि Brain में चोट लग जाये तो कभी ठीक नहीं होता। उन्हें देखते ही cerebrum (uppermost part of the Brain ) ने कहा पहचानता तो नहीं इन्हे ( हमारा ब्रेन 3 यूनिट्स में डिवाइडेड है -the forebrain, the midbrain, and the hindbrain.) मैंने उन्हें ऊपर से निचे तक देखा उनकी आँखों में देखा फिर भी cerebrum को याद नहीं आया की उन्हें कही देखा है या उन्हें जनता हु ( Cerebrum (66 % of Brain जो हमारी यादाश्त हमारी जिज्ञाषा को कण्ट्रोल करता है  - forebrain include the cerebrum, thalamus and  hypothalamus ) तभी उनके तरफ से आ रही एक खुसबू एक ठंडक thalamus (Brain का वो पार्ट जो बाहरी temperature और activity को control करता है ) से टकराई और सब कुछ बदल सा गया एक नया एहसास पंहुचा hypothalamus ( Brain का वो पार्ट जो हमारे अंदर के feelings , emotions , भूख प्यास को control करता है ) और फिर कब उनसे मोहब्बत हुई पता ही नहीं चला। इन सब में गलती तो Tectum (midbrain is divided into two main parts:Tectum and cerebral peduncles ) की थी उसी ने सबसे पहले गलती की जब उन्हें हमने पहली बार देखा ( जब हम किसी को देखते है कुछ सुनते है तो tectum ही msg देता है Cerebrum को). मै उनमे इतना खो गया पता ही नहीं चला कब पूरा दिमाग busy हो गया तभी cerebral peduncles ( जो हमारे second Brain यानि enteric nervous system या spinal cord को msg  देता है की Brain तो busy है तो तुम तैयार रहना ). बिगड़ चूका था हाल, अब बिगड़ चूका था चाल, नहीं था शरीर का balance क्यूंकि cerebellum(जो हमारे Body को Balance करता है) हो चूका था परेशान ( hindbrain divided into two main parts : Cerebellum and medulla oblongata ). अब चलता तो गिर जाता, नहीं मुड़ता तो बिखर जाता। अब साँसे तेज़ चलने लगी थी क्यूंकि medulla oblongata अपना काम करने लगी थी (medulla oblongata जो metabolic यानि जो catabolic (टूटने की क्रिया - खाना पचना) और  anabolic (बनने की क्रिया - glucose बनना ) को control करता है ). कब उनमे इतना खो गया दिमाग कब का पूरा का पूरा उनमे ही busy हो गया पता ही नहीं चला। तभी वो सामने से आई और और चुटकी बजाई, और reflex action हुआ मै घबराया, मैं चौक गया क्यूंकि second Brain ने अपना काम किया ( second Brain यानि enteric nervous system या spinal cord जो Brain busy होने पर अचानक रियेक्ट करता है जिस से हम चौक या घबरा जाते है है ). 

" हायें रे मोहब्बत, दिमाग का दही कर दिया "




Comments

  1. Awesome way to impart knowledge to students . Aise padhaya jaye to students will NVR forget. Science teachers should get training from u.

    ReplyDelete
  2. Ishse behtar tarika Nahi ho Sakta gyan dene Ka..

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Hindi Short Devotional Whats App Status -"पत्थर को पत्थर ही रहने दो, भगवान न बनाओ…. "

रिश्ते - Relationship ❤️ मरहम प्यार का ( किताब का कुछ हिस्सा )

कौन कहता है तू नहीं कर सकता, कौन कहता है मै नहीं कर सकता...