Posts

Showing posts from 2023

रिश्ते - Relationship ❤️ मरहम प्यार का ( किताब का कुछ हिस्सा )

Image
 आज कल के रिश्ते बड़े कमजोर होते जा रहे है इसके पीछे का कारण क्या है - आज कल हम ऑनलाइन वीडियो की बाते सुन कर, दोस्तो से राय लेकर अपने रिश्ते का फैसला कर लेते है जबकि वो हमारे रिश्ते को जानते भी नहीं है, हमने साथ में कैसे बिताए है एक दूजे के लिए क्या किए या कितना महत्वपूर्ण है ये सिर्फ हम समझ सकते है, जो हमारे एहसास को जनता तक नही वो हमारे रिश्ते के बारे में सलाह कैसे दे सकता है और फिर हम उन्हीं की बाते सुन कर रिश्ते तक खत्म कर देते है । हम आपस में बैठ कर एक दूसरे को समझते तो सायद किसी रिश्ते के लिए ज्यादा अच्छा हो।  जब रिश्ते एक नाजुक मोड़ पर पहुंच जाता है और जब रिश्ते में अनबन होने लगती है तो हम उस समय सिर्फ खराब पल खराब व्याहार याद आता है और सिर्फ गलत हम सोचते है जबकि गलत से ज्यादा बहुत अच्छे वक्त हम साथ में बिताए होते है लेकिन हम उसे याद ही नही करते और उस जिद में न खूबसूरत पल को याद करना चाहते है अगर उस वक्त हम साथ में अच्छे बताए हुए वक्त को याद करे और उसकी गहराई को समझते तो बहुत सारे रिश्ते को टूटने से बचाए जा सकते है। हम समझ ही नही पाते जो सामने वाला हम इतना अच्छा लगता था...

हाथ जो तूने मेरा पकड़ा, साथ न छोड़ना।

Image
हर मोड़ पर हमे कई मिलते है, कोई साथ निभाता है, कोई छोड़ जाने का बहाना ढूंढता है। लेकिन हमे याद वो रह जाता है जो थोड़े पल में हमेशा का साथ निभा जाता है। हमे नही पता की हम किसके साथ कब तक के लिए है, लेकिन उन्होंने उस वक्त हमे थामे रखा जहा कोई अपना भी खुद को बचाने के लिए साथ छोड़ देता। लाखो की भीड़ में सांसे भी जहां थम जाए, सब खुद को बस बचाने में लगे थे लेकिन उन्होंने हाथ थामे रखा, ना छोड़ा एक पल के लिए साथ, साथ थामे रखा। सामने थी जगत की लाडली राधा रानी, उन्हे प्रणाम करते वक्त भी ये रानी ने ना छोड़ा मेरा हाथ, साथ में दोनो जोड़ हाथ किए प्रणाम । थोड़ी नाराजगी थोड़ी लड़ाइयां भले हुई लेकिन वही हमे और करीब ले आई । मेरा टोकना मेरा रोकना उन्हे लगता है बुरा,  कैसे समझाए उन्हे प्यार में खुद को समझा ले, ये दिल को कौन समझाए। खुद से ज्यादा करते है आप पर भरोसा ऐसा ना सोचिए कि हमे आप पर है शक, जब किसी से इतना हो प्यार दिल भी समझने लगता आप पर अपना हक । Bunty Suryaraj ❤️