Posts

Showing posts from June, 2021

जो ख्वाईश खुदा भी पूरा न कर पाए, हर सपना पूरा करदे वो एक पिता है l Happy Father's Day !

Image
वो गले नहीं लगाया कभी लेकिन तुम्हारी तस्वीर सीने से लगाए फिरता है।  तुम्हे रोता देख आंसू न पोछे हो कभी, लेकिन उस रात उन्हें भी क्या नींद आता है  लगता है उनकी बाते हमे बुरी, जो हमारे लिए हर दुख सह जाता है।   हमारी हंसी हमारी खुशियों के लिए वो अपना हर सूख भूल जाता है  कभी न कहा MISS YOU, LOVE YOU न उन्हें  प्यार जताने आता है  हमारे सपनों के लिए खुद की नींद और चैन भुल जाता है  देखा है मैंने, मुझे डांट कर, अकेले में खुद रोता है।  मुझे उदास देख कर मेरे दोस्तों से मेरा हाल पूछ लेता है  जब भी होता हु मैं परेशान वो मंदिर - मस्जिद दुआ कर आता है  पता नहीं कैसे हर मुश्किलों में भी बड़े आराम से जीता है  जो ख्वाईश खुदा भी पूरा न कर पाए, हर सपना पूरा करदे वो एक पिता है  आपने संस्कार,  नाम, पहचान,हर खुशिया और  सम्मान दिया,  बड़ो को इज्जत करना , लोगो से प्यार करना हमे ये पैगाम दिया  खुद घिस घिस कर हमे रत्न बना दिया, क्या कह पाउ आपके बारे में की क्या हो आप  परिवार को एक धागे में बांध कर रखा, जो टूट जाओ तो ब...

World Day Against Child Labour .

Image
 छोटी सी बात है साहब, मतलब है बहुत बड़ा.... बचपन तो कभी दिखा नहीं, पता ना आये या ना आये जवानी  चलो सुनाता हु तुम्हे दो मासूम बच्चे राम और श्याम की कहानी  सुना था हर बच्चा भगवान का रूप होता है, लेकिन है बस ये जुबानी  समय था बचपन का, सपने थे अनकही, करते थे दोनों नादानी  लेकिन कहते है ना हालत और मजबूरी बदल देती है जिंदगानी  राम का परिवार है संपन्न तो श्याम है किसी गरीब परिवार की निशानी  जहां राम को तीन वक़्त खाने के बाद दूध जबरदस्ती पिलाया जाता  वही श्याम की दो वक़्त रोटी की रहती है मजबूरी  एक समय आया जब हर सुबह राम के कंधो पर स्कूल बैग होता तो श्याम के कंधो पर जिम्मेदारी  उम्र दोनों की थी बराबरी, राम के सपने थे राकेट साइंस की श्याम को थी बस दो वक़्त की रोटी जुटानी  श्याम को है बस आपसे इतना कहना, इतनी सी है उसकी बिनती, आइये सुनते है उसकी जुबानी  खिलोने से खेलु,  है ये मेरा भी अरमान, स्कूल जाऊ मैं, शिक्षा का मुझे भी अधिकार  भले मिले एक वक़्त की रोटी, ना करे कोई अपमान, थोड़ी सी सम्मान थोड़ा चाहिए प्यार  जोश में करते है सब बह...

कैसे हुई हमे उनसे मोहब्बत - Role of main part of Body system ll

Image
जब देखा उन्हें पहली बार, इन खूबसूरत आँखों ने किया मेमोरी ब्रेन को यु इशारा ( यु तो हमारा ब्रेन eight cranial bones  और meningitis से सुरक्षित है ) पर इतना जल्दी चोट खायेगा ये पता नहीं था। (Brain 1350 से 1400 ग्राम वजन और neuron -longest cell in human body , पर इसमें centrosome होता ही नहीं जो cells को रिपेयर कर सके ) तभी तो मोहब्बत में जब चोट लगती है तो वो इंसान ठीक नहीं होता क्यूंकि Brain में चोट लग जाये तो कभी ठीक नहीं होता। उन्हें देखते ही cerebrum (uppermost part of the Brain ) ने कहा पहचानता तो नहीं इन्हे ( हमारा ब्रेन 3 यूनिट्स में डिवाइडेड है -the forebrain, the midbrain, and the hindbrain.) मैंने उन्हें ऊपर से निचे तक देखा उनकी आँखों में देखा फिर भी cerebrum को याद नहीं आया की उन्हें कही देखा है या उन्हें जनता हु ( Cerebrum (66 % of Brain जो हमारी यादाश्त हमारी जिज्ञाषा को कण्ट्रोल करता है  - forebrain include the cerebrum, thalamus and  hypothalamus ) तभी उनके तरफ से आ रही एक खुसबू एक ठंडक thalamus (Brain का वो पार्ट जो बाहरी temperature और activity को control कर...