रिश्ते - Relationship ❤️ मरहम प्यार का ( किताब का कुछ हिस्सा )
आज कल के रिश्ते बड़े कमजोर होते जा रहे है इसके पीछे का कारण क्या है - आज कल हम ऑनलाइन वीडियो की बाते सुन कर, दोस्तो से राय लेकर अपने रिश्ते का फैसला कर लेते है जबकि वो हमारे रिश्ते को जानते भी नहीं है, हमने साथ में कैसे बिताए है एक दूजे के लिए क्या किए या कितना महत्वपूर्ण है ये सिर्फ हम समझ सकते है, जो हमारे एहसास को जनता तक नही वो हमारे रिश्ते के बारे में सलाह कैसे दे सकता है और फिर हम उन्हीं की बाते सुन कर रिश्ते तक खत्म कर देते है । हम आपस में बैठ कर एक दूसरे को समझते तो सायद किसी रिश्ते के लिए ज्यादा अच्छा हो। जब रिश्ते एक नाजुक मोड़ पर पहुंच जाता है और जब रिश्ते में अनबन होने लगती है तो हम उस समय सिर्फ खराब पल खराब व्याहार याद आता है और सिर्फ गलत हम सोचते है जबकि गलत से ज्यादा बहुत अच्छे वक्त हम साथ में बिताए होते है लेकिन हम उसे याद ही नही करते और उस जिद में न खूबसूरत पल को याद करना चाहते है अगर उस वक्त हम साथ में अच्छे बताए हुए वक्त को याद करे और उसकी गहराई को समझते तो बहुत सारे रिश्ते को टूटने से बचाए जा सकते है। हम समझ ही नही पाते जो सामने वाला हम इतना अच्छा लगता था...
yes, you are right mister.
ReplyDeleteAbsolutely right
ReplyDeleteTrue
ReplyDelete