Posts

Showing posts from November, 2021

छठ - महापर्व, सिर्फ त्यौहार नहीं एक इमोशन है l

Image
त्योहारों का सीजन चल रहा है, अभी हमने कुछ ही दिन पहले दिवाली मनाई, और अब हम चार दिनों का बिहार का सबसे बड़ा त्यौहार छठ पूजा मना रहे, ये त्यौहार सिर्फ चार दिनों का नहीं बल्कि हम बिहार वासियों के लिए पुरे साल का इंतज़ार होता है। ये हमारे लिए सिर्फ त्यौहार नहीं बल्कि एक इमोशन है। ये त्यौहार शुद्धता और आस्था का सिर्फ प्रतिक नहीं बल्कि एक सन्देश लेकर आता है, सूरज की हर रूप की पूजा - ढलते हुए सूर्य की पूजा इस विश्वास के साथ होता है की कल एक नया सूरज जरूर निकलेगा और नया रौशनी, नए सन्देश लाएगा। ये त्यौहार मूल रूप से बिहार का है पर आज ये पुरे विश्व में मनाये जाते है। हम बिहार वासियों के लिए ये बहुत बड़ा सेलिब्रेशन होता है, हम सब काम के सिलसिले में बिहार से बाहर कही भी हो पर इस त्यौहार में हर बिहारी सोचता है की वो अपने इस त्यौहार में अपने घर अपने परिवार के साथ हो तभी तो भले हम किसी और त्यौहार में अपने घर जाये न जाये विदेशो में भी रहने वाले बिहारी छठ पूजा में अपने घर पहुंचना चाहते है। जो लोग नार्मल दिनों में पान गुटखा इधर उधर थूकते चलते है वो भी इन दिनों हर गली, हर चौक - चौराहों को साफ़ करते दिखेंगे।