Posts

Showing posts from 2022

एक छोटा दीया जो घने अंधेरे में भी रोशन करदे...

Image
चाहे कितना भी अंधेरा क्यों ना हों, एक छोटा सा दिया पूरे अंधेरे को खत्म कर, पूरे जहां को रोशन कर देता हैं... जब कोई मुसीबत में हो और कोई कह दे की, मैं हूं ना, उसके वो शब्द उसमे वो उम्मीद भर देता हैं... जिंदगी में कभी कोई बहुत खुश होता हैं तो कभी कोई परेशान होता हैं, लेकिन कभी कभी कोई बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है, और ऐसे वक्त में कोई दिया बनकर तो कोई "मैं हूं ना" कहकर हौसला बन जाता हैं। जिंदगी है तो समस्याएं भी होंगे और समस्याएं जब आती है तो हमें बहुत कुछ सिखाती हैं, मुसीबतों से लड़ना और हर परिस्थिति को जीतना, कोई काबिल बन जाता है। ऐसा ही कुछ इम्तिहान चल रहा है अभी... लेकिन आज जो हुआ वो उदासी में भी हंसी और मुसीबत में भी हौसला बन गया। मैं आज सुबह बाइक से ऑफिस जा रहा था तो काफी परेशान था तो कुछ रास्ते में सोच रहा था, हाईवे के कारण बाइक भी तेज गति में था और एक बस भी बिलकुल सामने आ गई, हालांकि सही टाइम पर ब्रेक लगा और अपनो की दुआ काम आ गई। ऑफिस पहुंचने से थोड़े दुर पहले एक स्कूटी से लड़की अचानक सामने से टर्न करने के लिए हाथ देती है जबकि मेरी बाइक बिलकुल साथ में है, मैं ब्रेक मारत...