Posts

Showing posts from October, 2021

" मरहम प्यार का - Life of journey "

Image
" मरहम प्यार का " ये कहानी सिर्फ मेरी और आपकी नहीं है, ये कहानी हम सब की है  एक ऐसा मरहम जो सारे घाव को भर दे  एक ऐसा मरहम जो सभी के जीवन में जरुरत है  " मरहम प्यार का " हम सामने वाले से उम्मीद रखते है की वो हमारी इज्जत करे, हमारी क़द्र करे, हमारी फ़िक्र करे हमे उस से प्यार की उम्मीद होती है लेकिन क्या हम सब भी सामने वाले को ये देते है जितनी उम्मीद सामने वाले से होती है क्या उतना हम उन्हें जताते भी है या सिर्फ अपेक्षा ही होती है की सामने वाला ही करे ये सिर्फ कोई कहानी नहीं है - अभी तक के जीवन में मैंने जो लोगो से सीखा अपने आस पड़ोस के लोगो को मह्सूस किया, लोगो की उम्मीदे, उनकी जरूरते उनकी अपेक्षाएं , उनका व्यवहार, उनका प्यार बदले में मेरा या किसी अन्य का उनके प्रति सम्मान या उतनी क़द्र या जरुरत के अनुसार मतलब l पर जो भी हो जीवन ने और लोगो ने इतना सिखाया की चाहे इंसान कैसा भी हो, कितना भी मतलबी और घमंडी हो उसे बस प्यार से ही बदला या जीता जा सकता है  मेरी पुस्तक जिसका शीर्षक " मरहम प्यार का - Life of journey " जीवन से मिली प्रेरणा और प्यार इसके अलावा लोगो के अ...