Best brothers sisters whatsApp Status- खास है ये त्यौहार जब बहनें सजाएंगी भाइयों का कलाई l मेरी तरफ से रक्षाबंधन की सभी को बहुत - बहुत बधाई l HAPPY RAKSHABANDHAN
थी तो तू भी बहुत छोटी, पर फिर भी मुझे अपने गोद में बिठाई। जो हुआ थोड़ा बड़ा, मेरी सारी चॉकलेट्स छीन कर खाई। हर रोज भले करती रही तू सारा दिन मुझसे लड़ाई। पर जब - जब पड़ती थी डांट मुझको, तूने है आंसू बहाई। माँ की तरह प्यार से दुलारा, अपने हाथों से खाना खिलाई। जिसे चिढ़ाता रहा- कब जायेगी ससुराल, कब खिलायेगी मिठाई। जब वो घड़ी थी आई, शादी के बाद जब हुई तेरी बिदाई। घर के कोने में छुपकर सबसे ज्यादा रोया था ये तेरा भाई दसहरा के मेले, होली , दिवाली सारा त्यौहार संग मनाई। बड़ा खास है ये रिश्ता, खास है हर बहन - भाई l खास है ये त्यौहार जब बहनें सजाएंगी भाइयों का कलाई l मेरी तरफ से रक्षाबंधन की सभी को बहुत - बहुत बधाई l Happy Rakshabandhan #Rakshabandhan #Rakhi #BrothersSisters #BhaiBehan #BestFriend #BestFriendForever #BFF #Rakshabandhan2020 #HappyRakshabandhan #Story #StoryInHindi #BuntySuryaraj